September 9, 2019
पानी के लगातार भरे रहने से 250 हैक्टेयर की धान फसल हुई चौपट
जगदलपुर, 09 सितंबर (आरएनएस)। अंचल में पिछले एक माह से भी अधिक समय से पर्याप्त पानी प्रतिदिन गिर रहा है और इससे धान के खेतों में पानी भरे होने से क्षेत्र के कृषि विभाग के अनुसार करीब 250 हैक्टेयर में लगी धान की फसल क्षतिग्रस्त होकर खराब हो गई है। पूरे जिले में वर्षा के क्रम के कारण जहां जिले में आम जनजीवन अस्त व्यस्त तो हुआ ही है वहीं 2500 हेक्टेयर में लगी धान की फसल पानी में अभी भी डूबी हुई है। जानकारी के अनुसार इसमें सबसे अधिक धान की फसल जगदलपुर और बकावंड विकासखंडों में डूबी है। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में कृषि विभाग का कहना है कि बकावंड और जगदलपुर में जिन जगहों पर धान की फसल बारिश के चलते प्रभावित हुई है उसमें से अधिकतर इलाका इंद्रावती नदी और नालों के किनारों का है।