आधी रात राजधानी में 30 लाख की लूट से मचा हड़कंप
रायपुर, 15 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में कल देर रात लूट की एक बड़ी वारदात हो गई। शराब दुकानों से विक्रय रकम जमा करने निकले एक एजेंट की आंखों में मिर्च पावडर डालकर तीन अज्ञात युवकों ने 30 लाख रूपए से भरी एक बैग लूट ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडि़त एजेंट का नाम प्रशांत शर्मा है और वह आबकारी कलेक्शन एजेंट का काम कर रहा था। कल रात वह शराब विक्रय की राशि जमा करने के लिए डंगनिया आफिस के लिए रवाना हुआ था कि इसी दौरान रात करीब 12.30 बजे अनुपम गार्डन के पास एक गाड़ी में सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया तािा आंख में मिर्च पावडर डालकर उसके हाथ से रकम से भरी बैग छीन लिया और भाग निकले। पीडि़त के पास रखे बैग में करीब 30 लाख रूपए थे जो कि मोवा, टिकरापारा और पुरानीबस्ती शराब दुकानों के विक्रय की राशि थी, इस रकम को उसे डंगनिया आफिस में जमा करना था। लूट के दौरान पीडि़त एजेंट से जमकर मारपीट किए जाने की जानकारी है। वारदात के दौरान एजेंट ने जिस गाड़ी का नंबर बताया है वो सही नहीं है, लिहाजा पुलिस पीडि़त एजेंट से लगातार गाड़ी नंबर और संदिग्धों के हुलिए के बारे में पूछताछ कर रही है। इधर वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल शहर भर में नाकेबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया था। इधर पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक घटनाक्रम के बाद कुछ इनपुट पुलिस के हाथ लगे हैं, इन्हीं इनपुटों पर काम किया जा रहा है।