May 30, 2021
जिले में 127 कोरोना संक्रमित मिले, 4 की हुई मौत
कोरबा, 30 मई (आरएनएस)। शनिवार को जिले में 127 संक्रमित मिले हैंए जो शुक्रवार की तुलना में 14 कम है। संक्रमितों में 80 पुरुष और 47 महिलाएं हैं। सबसे अधिक 33 केस कोरबा शहरी क्षेत्र से है। इसके अलावा कटघोरा शहरी क्षेत्र से 23, कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से 21, पाली ब्लॉक से 15, पोड़ी-उपरोड़ा व करतला ब्लॉक से 14-14 केस हैं। सबसे कम 7 केस कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्र से हैं। दूसरी ओर जिले के 4 मरीजों की मौत हुई है। इसमें 3 महिला और 1 पुरुष हैं। जीवन आशा अस्पताल में 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं ईएसआईसी कोविड अस्पताल में 1 और होम आइसोलेशन में रहते हुए 1 मरीज की मौत हुई है। मृतकों में 2 मरीज 60 से अधिक उम्र के हैं।