May 30, 2021
कोरोना की धीमी रफ्तार : रायगढ़ में बढ़े ज्यादा मरीज
रायपुर, 30 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तो कंट्रोल में आती दिख रही है, लेकिन मरीजों के मौत के आंकड़े घट नहीं रहे हैं। आज भी कोरोना से प्रदेश में 64 लोगों की जान गयी है। वहीं 24 घंटे में 2437 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज कुल टेस्ट 62358 हुए हैं, वहीं आज 5941 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। सूरजपुर में आज फिर प्रदेश में सर्वाधिक मरीज मिले हैं। सूरजपुर में आज 232 नये मरीज मिले हैं, जबकि सरगुजा में 175, जशपुर में 165, रायगढ़ में 154, जांजगीर में 162, रायपुर में 61 मरीज मिले हैं। रायगढ़ में आज सबसे ज्यादा 13 मौतें हुई है, जबकि रायपुर में 5, जांजगीर में 9, सुरजपुर में 6, जशपुर में 6 मौते हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 12 हजार 979 लोगों की मौत हो चुकी है।