पूर्वी उत्तर प्रदेश में निम्नदाब का क्षेत्र बनने से आज हल्की वर्षा की संभावना
रायपुर, 30 मई (आरएनएस)। जेठ माह की तपती दोपहरी के मौसम में जहां कड़ाकेदार गर्मी पडऩी चाहिए वहीं मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश में वैसी गर्मी नहीं पड़ रही है जैसी आमतौर पर मई-जून माह में पड़ती है। मार्च से ही लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण देश के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिम बंगाल अथवा अन्य देशों के आए तूफान अथवा चक्रवाती घेरे के कारण प्रदेश के दक्षिणी एवं उत्तरी भागों में आए दिन हल्की वर्षा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किमी तक विस्तारित है। एक द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पास के ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा से विदर्भ तक 1.5 किमी से 2.1 किमी के बीच मध्य मध्यप्रदेश होते हुए स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आस-पास 0.9 किमी ऊपर तक विस्तारित है । एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और आस-पास से विदर्भ, तेलंगाना और रायलसीमा होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई तक स्थित है। आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पडने की सम्भावना है । अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की सम्भावना है।
००