आम की बोरियों से लदे ट्रक से तलाशी के दौरान 8 क्विंटल गांजा जब्त
कोरिया, 08 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के सीमावर्ती जिलों में पुलिस द्वारा विभिन्न मादक पदार्थों की तस्करी के लिए वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम आज कोरिया जिले के चिरमिरी चौकी इलाके से आम की बोरियों से लदे ट्रक में 8 क्विंटल गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के सूचना के आधार पर ग्राम गेल्हापानी नौ नंबर डोमनहिल मोड़ रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक में गांजा होने की सूचना पुलिस को मिली। चौकी प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक क्रमांक एपी 07 वाय 4347 में आम की बोरियों के नीचे अवैध रूप से रखे गांजा की बरामदगी की गई। उक्त ट्रक से आठ क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कुल कीमत 56 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा वाहन के रजिस्ट्रेशन रिकार्ड के आधार पर चालक के खिलाफ 20 (बी) एंडी पीएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रक को गांजा समेत जब्त कर विवेचना की जा रही है। वाहन चालक एवं वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। जो आंध्रप्रदेश रजिस्टर्ड होने के कारण शीघ्र ही आंध्र प्रदेश टीम भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।