May 28, 2021
प्रदेश में ब्लैक फंगस से और एक मौत
रायपुर, 28 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से और एक मौत हो गई। इससे बिलासपुर जिले के पाली निवासी 52 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज सिम्स में 25 मई से भर्ती। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिम्स बिलासपुर में ब्लैक फंगस से करीब दो दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें एक अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं चार गंभीर मरीजों को रायपुर भी रेफर किया गया है। बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडेय ने गुरूवार को सिम्स के ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जानकारी लगी कि उपचार में उपयोग में आने वाले दवा लाइसोसोमअस खत्म हो चुकी है। वही एंफोटरइसिन बी की सिर्फ 55 डोज उपलब्ध हैं। ऐसे में उन्होंने तत्काल ड्रग विभाग को दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।