14 वर्ष के कार्यकाल को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा : कलेक्टर
कोरिया , 05 दिसंबर (आरएनएस)। /कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में आज यहॉ जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री दुग्गा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के 14 वर्ष का कार्यकाल 12 दिसम्बर 2017 को पूर्ण हो रहा है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. सिंह की सरकार के 14 साल में जिले में सभी वर्गों का अकूत विकास हुआ है। यह 14 साल विकास के लिए बेमिसाल है। इस 14 साल को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जायेगा। जो यादगार रहेगा। उन्होनें कहा कि इस 14 साल को यादगार बनाये रखने के लिए 12 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। उन्होनें बताया कि 12 दिसम्बर को सुबह मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन अर्थात 12 दिसम्बर को ही प्रात: 11 बजे से प्रदर्षनी का षुभारंभ होगा। षुभारंभ पश्चात 12 से 14 दिसम्बर तक खेलकूद प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता, चिकित्सा षिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, जनसंवाद, महिला सक्षतिकरण, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं और 14 प्रजाति के 1400 पेड़ लगाये जायेगें। इस हेतु उन्होनें संबंधित विभागों को युद्वस्तर पर आवष्यक तैयारी करने के निर्देष दिये। बैठक में श्री दुग्गा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की लो वोल्डेज की षिकायते आती रहती है। उन्होनें लो वोल्डेज की समस्या को हल करने के लिए लो वोल्डेज क्षेत्र के गावों को चिन्हाकिंत करने के निर्देष दिये। ताकि उस क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर आदि की व्यवस्था की जा सकें। बैठक में श्री दुग्गा ने बदोबस्त त्रुटि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें बंदोबस्त त्रुटि को षिविर आयोजित कर निराकृत करने के निर्देष दिये।
बैठक में उन्होनें भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की भी जानकारी प्राप्त की।