हाथियों ने फि र दी दस्तक, एक व्यक्ति की ली जान
दल्लीराजहरा , 27 मई (आरएनएस)। बालोद जिले के डौंडी ब्लाक में जंगली हाथियों के दल ने फिर से दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि हाथियों का दल दल्लीराजहरा परिक्षेत्र के मंगलतराई परिसर के समीप जंगल में है 7 मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला 7 मृतक का नाम भगवान सिंह उम्र 48 वर्ष का है बालोद का निवासी है 7 मृतक का मंगलतराई में केले की बाड़ी है और पिछले एक महीने से अपने चचेरे भाई के यहाँ रहता था और यहाँ अपने भाई के साथ रहकर देखरेख करता था 7 25 मई की रात में मृतक और उसका भाई बाड़ी की ओर गए थे और तभी हाथियों ने दल ने उन पर आक्रमण कर दिया मृतक का भाई तो किसी तरह बचकर भाग गया किन्तु भगवान सिंह हाथियों के चपेट में आ गया जिसे हाथियों ने कुचल कर मार डाला। हाथियों के दल में 22-24 की संख्या में बताया जा रहे हैं। उनमें 02 बच्चे भी शामिल है 7 संबंधित परिक्षेत्र सहायक एवं परिसर रक्षक सहित अन्य वन अमलों को अलर्ट किया गया है तथा हाथियों की उपस्थिति की सतत निगरानी हेतु निर्देशित कर समीपस्थ सभी ग्रामो में मुनादी की कार्यवाही करायी गयी है । दल्लीराजहरा के रेंजर श्री नांदुलकर मैंने इस प्रतिनिधि को बताया कि हाथियों का दल अभी डौंडी के जंगलों आसपास लोकेट किया गया है। इस क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात कर रखा गया है। इनका प्रयास रहेगा कि हाथियों का दल शहरी क्षेत्र में ना हो पाए। हाथियों के दल का पुन: डौंडी क्षेत्र में आने की वजह से क्षेत्र में भय बना हुआ है।