मुख्य सचिव अजय सिंह ने भेंट की नेकी की दीवार के लिए जरुरी सामान
रायपुर, 02 नवंबर (आरएनएस)। स्मार्ट सिटी रायपुर में जरूरतमंद लोगों को कपड़े, खिलौने, किताबें जैसी जरूरी सामाग्री सुलभ कराने संचालित नेकी की दीवार के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने कपड़ें, बैग व जरूरी सामान भेंट की। उन्होंने नेकी की दीवार के संचालन और जरूरतमंद लोगों तक नेकी की गाड़ी के माध्यम से पहुंच की जानकारी ली और इस हेतु सेवारत स्वयं सेवी संस्थाओं की गतिविधियों से अवगत हुए।
ज्ञात हो कि नगर निगम आयुक्त व रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एम.डी श्री रजत बंसल के निर्देशन में अनुपम उद्यान और गांधी चौक पर नेकी की दीवार संचालित है, जहां हर जरूरतमंद अपने लिए जरुरी कपड़ें व सामान प्राप्त करते है, साथ ही कई परिवार अपने परिजनों के जन्मदिन, शादी की सालगिरह भी यहां आयोजित कर निर्धन परिवारों के प्रति अपने मानवीय दायित्व को पूरा करने आगे आ रहे हैं।