छत्तीसगढ़ ने डॉ. रमन सिंह के करिश्माई नेतृत्व में हर क्षेत्र में की करिश्माई तरक्की : राजनाथ सिंह
रायपुर, 12 मई (आरएनएस)। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करिश्माई नेतृत्व में लगभग 15 वर्षों में विकास के हर क्षेत्र में करिश्माई तरक्की की है। उन्होंने कहा – डॉ. रमन सिंह ने जनता को अपनी सरकार के काम-काज का ब्यौरा देने और लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए विकास यात्रा का आयोजन किया है। राजनाथ सिंह आज दोपहर बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में रमन सरकार की प्रदेश व्यापी तीसरी विकास यात्रा का शुभारंभ करते हुए एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने डॉ. रमन सिंह की प्रशासनिक कार्य शैली की तारीफ की और कहा – मुख्यमंत्री के रूप में वह शासक के रूप में नहीं, बल्कि पूरी विनम्रता और शालीनता के साथ काम करते हुए जनता के सेवक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह वास्तव में काबिल-ए-तारीफ है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ दंतेवाड़ा के ऐतिहासिक दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और हाईस्कूल मैदान की उमड़ती जनसभा में हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जनसभा को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने कहा-यह राज्य व्यापी विकास यात्रा सिर्फ विकास यात्रा नहीं, बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने के लिए एक तीर्थ यात्रा भी है। उन्होंने कहा-जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने और प्रदेशवासियों से मिल रहे सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए यह यात्रा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरूआत की है। इस योजना में अन्य हितग्राहियों की तरह अब अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के सभी परिवारों को भी सिर्फ 200 रूपए में रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत जून से सितम्बर तक, अगले चार महीने में बस्तर अंचल सहित छत्तीसगढ़ के शेष रह गए समस्त गांवों, पारों और घरों को बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा-गरीबों के लिए सस्ते चावल की योजना लगातार चलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने जनसभा में यह भी ऐलान किया कि राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत दो माह के भीतर 55 लाख लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। युवाओं, माताओं और बहनों को इसका लाभ मिलेगा। ये स्मार्ट फोन आपके जीवन में परिवर्तन लाएगा।