रथ यात्रा भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक: डॉ. रमन सिंह :

रायपुर, 13 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉं. रमन सिंह ने कल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के अवसर पर सभी लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डॉ. सिंह ने कहा है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के साथ बहन सुभद्रा और श्री बलभद्र जी की रथ यात्रा का यह महापर्व भारत की सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भावना का प्रतीक है। यह आम जनता का त्यौहार है। मुख्यमंत्री ने कहा – उत्कल भूमि पर समुद्र के किनारे ‘श्रीक्षेत्र’ (पुरी) के ऐतिहासिक मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भारत के सभी राज्यों में उत्साह के साथ मनायी जाती है। डॉ. रमन सिंह ने कहा – ओड़िशा का निकटतम पड़ोसी होने के कारण हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए रथ यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरों में भी सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ परम्परागत रूप से रथ यात्रा का सामूहिक आयोजन किया जाता है। डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ जी से छत्तीसगढ़ सहित सम्पूर्ण भारत के लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए आशीर्वाद की कामना की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »