दो सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 01 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा, 18 मई (आरएनएस)। जिले के में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेज्जी से सीआरपीएफ 219 भेज्जी थाना प्रभारी के साथ जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी नक्सली आरोपिओ की धरपकड़ हेतु ग्राम मुकुड़तोंग की ओर रवाना हुये थे, मुखबीर की सूचना पर ग्राम मुकुड़तोंग के पास घेराबंदी कर दो सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 01 नक्सली माड़वी माडा पिता माड़वी कोसा डीएकेएमएस सदस्य उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मुकुड़तोंग थाना को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भेज्जी थाना में 15 अप्रेल 2021 को दो सहायक आरक्षकों धनीराम कश्यप एंव सहायक आरक्षक पुनेम हड़मा की हत्या हुई थी। दोनों सहायक आरक्षकों के हत्या के आरोप में 01और नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, इसके साथ ही दो आरक्षकों के हत्या के आरोप में भेज्जी पुलिस अभी तक 07 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है।