February 5, 2019
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी का दायित्व डिप्टी कलेक्टर योगिता देवांगन को
धमतरी 05 फरवरी (आरएनएस)। संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्दूदास वर्मा अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसके फलस्वरूप कलेक्टर डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्वएवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुभाग धमतरी का दायित्व डिप्टी कलेक्टर योगिता देवांगन को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक सौंपे हैं। श्रीमती देवांगन द्वारा उन्हें सौंपे गए सभी प्रभार शाखाओं का कार्य डिप्टी कलेक्टर श्री डी.एस.ध्रुव को उन्हें पूर्व में सौंपे गए कार्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक सौंपा गया है।