न्यायसंगत तरीके से हो रही अंतागढ़ मामले की जांच-ताम्रध्वज साहू
बिलासपुर-रायपुर, 23 फरवरी (आरएनएस)। अंतागढ़ टेप मामले को लेकर गठित एसआईटी पुलिस एक्ट के नियमानुसार हुआ है। आवश्यकता पड़ी तो छत्तीसगढ़ पुलिस एक्ट में भी संशोधन किया जाएगा।
उक्त बातें प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासपुर में कही। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री श्री साहू विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होने के लिए आज न्यायधानी पहुंचे हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में जो जांचे चल रही है, वो किसी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं की जा रही है, यदि ऐसा सोचा जा रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है। गृहमंत्री ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और जो भी जांच हो रही है वो न्याय संगत तरीके से हो रही है। यदि इसी जरूरत पड़ी तो पुलिस गिरफ्तारी भी करेगी। भाजपा शासनकाल में कांग्रेसजनों पर दर्ज झूठे मुकदमों के संबंध में श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में जितने भी राजनीतिक मामले दर्ज हुए हैं, उनका परीक्षण कराकर खात्मा किया जाएगा।