गरियाबंद 18 मई (आरएनएस)। जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जिले में नगरीय निकायों को 500 नग आॅक्सीमीटर सौंपा गया। कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने आज कलेक्टर कक्ष में अपने करकमलों से नगरीय निकायों के सी.एम.ओ को आॅक्सीमीटर प्रदान किया। नगर पालिका परिषद गरियाबंद को 200 नग, नगर पंचायत राजिम को 100 नग, नगर पंचायत छुरा को 100 तथा नगर पंचायत फिंगेश्वर को 100 नग आॅक्सीमीटर वितरण हेतु प्रदान की गई।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »