May 11, 2021
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
दुर्ग , 11 मई (आरएनएस) । सोमवार को तेज आंधी और बारिश के साथ मौसम ने करवट ली। इस दौरान दुर्ग ब्लॉक के ग्राम विनायकपुर में दो परिवारों में मातम छा गया जब आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी मृतक ग्राम विनायकपुर निवासी विमल उर्फ वीरू पिता ज्ञानेश्वर सोनी उम्र 25 वर्ष,(2) विकास कुमार निषाद पिता आत्मा राम निषाद , उम्र 17 वर्ष सुबह 7 बजे घर के पास तलाब नहाने जा रहे थे अभी अचानक बारिश और बिजली चमकने पर तालाब के पास पेड़ नीचे बैठा था अचानक आकाशीय बिजली मौत बनकर टूटी। इसकी सुचना मिलते ही दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख ग्राम विनायकपुर पहुँच कर मृतक परिवारो से मुलाक़ात कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये दुर्ग भेजा गया।बाते दे कि इन दोंनो मृतकों को अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम ले गया था। जँहा जनपद अध्यक्ष ने तत्काल उसे अंतिम संस्कार होने से रुकवाया जिसके बाद पोस्टमार्टम के दुर्ग भेजा गया।