मुंगेली 07 मई (आरएनएस)। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने आज यहां बताया कि ऐसे बालक जिनके माता-पिता कोविड-19 से संक्रमित है अथवा संक्रमण से माता-पिता की मृत्यु हो गयी जिस के कारण बालको के देखरेख एवं संरक्षण नही हो रहा है को बाल देखरेख संस्थाओ में आश्रय दिया जाकर उनका उचित संरक्षण किया जाना है। अतः सभी कोविड सेंटर व अस्पतालो में अगर कोई ऐसा प्रभावित बच्चा है तो बालक कल्याण समिति जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाईन से सम्पर्क करे ताकि बच्चो का उचित संरक्षण एवं देखभाल हो सके। इस हेतु में बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मारूत सिंह परिहार मोबाईल नंबर 9755306781, सदस्य श्री ब्रजेश उपाध्याय मोबाईल नंबर 9131625691, सदस्य श्री सलिल पाण्डेय मोबाईल नंबर 9301303215, जिला बाल संरक्षण इकाई मोबाईल नंबर 7646968508, 7987416527 और चाइल्ड लाइन के कार्यालय नम्बर 7477001098, 7222911098 पर संपर्क किया जा सकता हैै।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »