May 5, 2021
तेंदूपत्ता संग्रहण से पहले फड़ मुंशी देंगे कोरोना जांच रिपोर्ट
कोरबा 5 मई (आरएनएस)। छह अप्रैल तक जिले के सभी 188 फड़ों में तेंदूपत्तों का संग्रहण शुरू हो जाएगी। कोरोना संक्रमण को देखतें हुए संग्रहण के लिए क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने नियम निर्धारित कर दिए हैं। फड़ मुंशियों को तेंदूपत्ता संग्रहण शुरू करने से पहले कोरोना जांच की प्रमाणित जानकारी स्थानीय पंचायत और वनोपज समिति को देनी होगी। कोरबा बन मंडल के ग्राम रिसदी और कोई में ट्रायल के तौर पर संग्रहण शुरु किया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कम संग्राहक बाहर आ रहे हैं। तेंदूपत्ता वन परिक्षेत्र में संग्रहण के लिए तैयार हो चुका है। कटघोरा वन मंडल में पांच मई से संग्रहण शुरु होगा। मौसमी उतार चढाव और बारिश संग्रहण में बाधा बन रही है।