विस्फोटक के साथ 8 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा, 05 मई (आरएनएस)। जिले की पुलिस ने एराबोर थाना अंर्तगत एरीबोर खासपारा से 04 नक्सलियों एवं थाना चिंतलनार के ग्राम मुकरम बड़े नाला के पास सक 04 नक्सलियों कुल 08 नक्सलियों को घेराबंदी कर विस्फोटक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बल एवं 228 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एराबोर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में एरीबोर खासपारा के पास 07 वाहनों पर आगजनी करने में शामिल 04 नक्सली कवासी जोगा, कवासी हुंगा, सोयम सोना, व नुप्पो लच्छा को पुलिस ने बोदागुबाली के पास जंगल से गिरफ्तार कर तलाशी में विस्फोटक बरामद किया गया। वहीं दूसरे मामले में कोबरा की 201 बटालियन के कमाडेंट सौमित्र के मार्गदर्शन में थाना चिंतलनार से सहायक उपनिरीक्षक सावंत पटेल के हमराह जिला बल एवं कोबरा एसी. पवन बदगुजर के हमराह 201 वाहिनी कोबरा का संयुक्त बल आरओपी/एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम तोगगुड़ा, मुकरम, कोत्तागुड़ा की ओर रवाना हुए थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »