किशोरी को भगाने वाला आरोपी जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार
कोरबा 31 जनवरी (आरएनएस)। 7 माह पूर्व एक किशोरी को भगा ले जाने वाले युवक को किशोरी के मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर सेल ने खोज निकाला। आरोपी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम रलिया निवासी 15 वर्षीय किशोरी विगत 25 मई 2018 से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं दर्री सीएसपी पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में हरदीबाजार चौकी पुलिस की एक टीम गठित की गई। किशोरी के मोबाइल नंबर को ट्रेस पर रखा गया था। साइबर सेल की मदद से किशोरी का मोबाइल लोकेशन जम्मू कश्मीर के उत्तमनगर गंग्याल पाया गया। इस आधार पर टीम ने जम्मू कश्मीर में दबिश देकर जलदेव सूर्यवंशी पिता इतवारीलाल 26 वर्ष भलपहरी निवासी को धर दबोचा। उसके कब्जे से किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। हरदीबाजार चौकी पुलिस ने पूछताछ उपरांत आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 भादवि एवं 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कराया।