सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई बाइक, दो दोस्तों की मौत
कोरबा, 14 जुलाई (आरएनएस)। बांगो के बंजारी के पास दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन से बाइक जा टकराई। इससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ,वहीं दूसरे को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहाँ उसने दमतोड़ दिया।
बंजारी निवासी 16 वर्षीय अशोक आयम और 18 साल के कनैहा लाल गोड़ दोनों साथ-साथ अपना समय बिताते थे। दोनों बाइक में बंजारी से गुरसिया बाल कटाने गए हुए थे। वापस लौटे समय बंजारी चौक के पास सड़क किनारे खड़ी वाहन में जा घुसे। इस घटना में अशोक आयम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही कनैहा को संजीवनी के मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां कुछ घंटे बाद उसकी भी मौत हो गयी।
मृतक के परिजन ने बताया कि शाम होते ही सड़क किनारे भारी वाहन खड़े रहते हैं और सड़क किनारे लाइट नहीं होने के चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है। बताया जा रहा है अंधेरा होने के चलते घटना की जानकारी राहगीरों को काफी देर बाद पता चला तब परिजनों तक इसकी सूचना पहुंची। घायल युवक काफी समय तक पड़ा रहा। वहीं भारी वाहनचालक वहां से वाहन लेकर फरार हो गया।