मुख्यमंत्री शामिल हुए महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा मेंं

रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ मंदिर से रथ तक के मार्ग में सोने की झाड़ू से मार्ग बुहार कर छेहरा-पहरा की रस्म पूरी की। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मंदिर के यज्ञ स्थल में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए। भक्तिमय माहौल में मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि के बीच भगवान महाप्रभु, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं रथ में विराजित की गईं। इस दौरान उत्कल नृत्य दल मार्ग के आगे कीर्तन करते हुए चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और विधासभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, राज्य सभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की धर्म पत्नी श्रीमती वीणा सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मुंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह होरा, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल और श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति और छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रे डा) के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी अतिथि इस अवसर पर आयोजित महाआरती में भी शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »