कोरोना ‘रिकॉर्डतोड़ : 17397 नए मरीज मिले

रायपुर, 24 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14052 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 219 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 17397 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 22 हजार 965 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 92 हजार 593 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,23,479 हो गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या:
रायपुर- 3215
दुर्ग- 1857
बिलासपुर- 1314
राजनांदगांव- 973
बालोद- 363
बेमेतरा- 421
कवर्धा- 444
धमतरी- 470
बलौदाबाजार- 801
महासमुंद- 479
गरियाबंद- 332
रायगढ़- 1144
कोरबा- 843
जांजगीर- 908
मुंगेली- 521
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 301
सरगुजा- 433
कोरिया- 413
सूरजपुर- 440
बलरामपुर- 380
जशपुर- 394
बस्तर- 199
कोंडागांव- 141
दंतेवाड़ा- 40
सुकमा- 23
कांकेर- 482
नारायणपुर- 18
बीजापुर- 34
अन्य राज्य- 11
रायपुर में कोरोना वायरस से 57 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 40, जांजगीर में 9, धमतरी में 14, दुर्ग में 23, रायगढ़ में 7, राजनांदगांव में 11, कोरबा में 19, बालोद में 5, कवर्धा में 8, महासमुंद और बलौदाबाजार में 4-4 की मौत हुई है, जबकि कांकेर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है।
००

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »