एक लाख का ईनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष गिरफ्तार
दन्तेवाड़ा, 01 अप्रैल (आरएनएस)। थाना कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत जिला बल एवं डीआरजी का संयुक्त टीम नक्सल सर्चिंग पर निकली थी। ग्राम माम भीमापारा के जंगल में सर्चिंग के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपते नजर आने पर घेराबंदी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार डीएकेएमएस अध्यक्ष एक लाख का ईनामी नक्सली संतराम उर्फ बोटवाड़ा कोवासी पिता स्व हिड़मा उर्फ टोटी कोवासी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी भीमापारा माणूम पर एसपी दंतेवाड़ा के द्वारा 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। गिरफ्तार नक्सली को थाना कटेकल्याण में कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। गिरफ्तार नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष संतराम उर्फ बोटवाड़ा के विरूद्ध प्रार्थी पीसो मरकाम पिता स्व लखमा मरकाम उम्र 48 वर्ष निवासी स्कूलपारा चिकपाल थाना कटेकल्याण ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाकपा माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्यों ने उसके घर घुसकर अश्लील गाली-गलौज कर करते हुए मुझे, मेरी पत्नि आयते, मेरी बेटी कुमारी देवे मरकाम तथा छोटी बेटी मोती मरकाम को जान से मारने की धमकी दिया और पुलिस का साथ देते हो तुम्हारा लड़का पुलिस के लिए काम करता है कहते हुए मुझे व मेरे परिवार के साथ लोहे का राड़ तथा बांस के डंडे से मारपीट किये तथा मेरे घर से 3,500 सौ रूपये व हाथ घड़ी 01 नग लूटकर ले गये। उक्त रिपोर्ट पर थाना कटेकल्याण में अपराध क्रमांक 22/2020 धारा 147, 148, 149, 395, 294, 323, 506 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध है।
०००