March 18, 2021
189 नग हीरा सहित एक तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर,18 मार्च (आरएनएस)। जिला मुख्यालय में लगातार दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए 01 हीरा तस्कर तस्कर कहैन्या लाल रंगारी के कब्जे से 189 नग हीरा बरामद को गिरफ्तार किया गया है। जिसका बाजार मूल्य साढ़े पांच लाख रूपए आंका गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41 (1-4) दप्रसं/379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 189 नग हीरा को जप्त कर लिया गया है, जप्तशुदा हीरा 86 कैरेट का है। बस्तर जिले के एसपी दीपक झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति शहर में अवैध रूप से हीरा बेचने की फिराक में है।