राज्यपाल ने पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गावस्कर का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया

रायपुर, 13 मार्च (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में श्री सत्य साईं स्वास्थ्य एवं शिक्षा ट्रस्ट रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी श्री सुनील गावस्कर एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सी. श्रीनिवास उपस्थित थे। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को श्री सत्यसाईं संजीवनी हॉस्पिटल परिसर नवा रायपुर में ‘मां एवं बाल देखभाल केन्द्र’ के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया।
राज्यपाल ने कहा कि आपके संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। आपके संस्था द्वारा बच्चों का निःशुल्क इलाज कराया जाता है जिससे देश के बाहर के बच्चे भी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के पद का दायित्व ग्रहण करने के पश्चात मेरा यह प्रयास रहता है कि उनके पास जब भी कोई जरूरतमंद अपनी समस्या लेकर आए तो हरसंभव उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करूं।
राज्यपाल ने श्री गावस्कर का शाल और श्रीफल से सम्मान किया और कहा कि यह छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशी की बात है कि आप जैसे महान खिलाड़ी का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ। मैं पूरे छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से आपका अभिनंदन करती हूं। आप हमारे देश के गौरव हैं। आपने अपने खेल के माध्यम से देश के प्रति अतुलनीय योगदान दिया है। राज्यपाल ने श्री गावस्कर को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »