March 12, 2021
प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह लगवाया कोरोना टीका
रायपुर, 12 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ विपक्षी दल भाजपा के विधायक व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने भी शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाया। रमन सिंह के साथ उनकी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह ने भी कोरोना टीका लगवाया।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आज मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। श्री चौबे के अलावा आज भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती वीणा सिंह के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया।
०००