June 29, 2018
पुलिस लाईन में तैनात आधा दर्जन टीआई को मिला थानों में प्रभार
रायपुर, 29 जून (आरएनएस)। राजधानी के पुलिस लाईन में तैनात आधा दर्जन निरीक्षकों को शहर के विभिन्न थानों में पदस्थ किया गया है। इस आशय का आदेश आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हो गया है।
कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जारी आदेशानुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण का हवाला देते हुए रक्षित आरक्षी केन्द्र (पुलिस लाईन) में तैनात निरीक्षक नरेश पटेल को थाना तेलीबांधा, निरीक्षक मोहम्मद याकूब मेनन को गोलबाजार, निरीक्षक अश्विन राठौर को क्राइम ब्रांच, निरीक्षक राजेश देवदास को खरोरा, निरीक्षक केके बाजपेयी को आजाद चौक तथा निरीक्षक सोनल ग्वाला को पंडरी थाना में पदस्थ किया गया है।