नक्सली विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद, 2 घायल
जगदलपुर, 13 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर नक्सलियों द्वारा एंटी लेंड माईंस वाहन में किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए, वहीं 2 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को क्रिस्टारम में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया जा रहा है। शहीद जवानों के हथियार नक्सली लूटकर ले गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रिस्टारम थाने से सीआरपीएफ 212वीं बटालियन का बल एंटी लेंड माईंस व्हीकल में सवार होकर सड़क निर्माण में संलग्र श्रमिकों की सुरक्षा के लिए ग्राम पालोदी की ओ रवाना हुआ था। जंगल मेें घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस को निशाना साधते हुए बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार आठ जवान 1, आरकेएस तोमर, 2 अजय कुमार यादव, 3 मनोरंजन लकड़ा, 4 जितेंद्र सिंह, 5 शोभित शर्मा, 6 लछमन, 7 मनोज सिंह, 8 धर्मेन्द्र सिंह, 9 चंद्र एचएस मौके पर ही शहीद हो गए। 2 अन्य जवान 1, मदन कुमार, 2 राजेश कुमार।गंभीर रूप में घायल हो गए हैं। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए।