पेड़ में लटकती मिली शिक्षक की लाश

कोंडागांव, 28 जून (आरएनएस)। विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरगांव से 1 किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ पर आज एक युवक की लाश लटकती मिली। लाश की शिनाख्ति एक शिक्षक के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक यह लाश करीब चार दिन पुरानी हो सकती है। ग्रामीणों की सूचना पर विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंच पेड़ से शव नीचे उतारा गया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम आमाडीही निवासी भागवत मरकाम (33) पिता बंशीलाल मरकाम जो ग्राम खल्लारी प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद में पदस्थ था। पिछले 2 वर्षों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने कि चलते वह घर से कहीं भी निकल जाता था। परिवार वालों ने उसका इलाज कराने कई हॉस्पिटलों का चक्कर लगाएं फिर भी इलाज नहीं होता देख पिछले 4 माह से बहिगांव गुडरीपारा में रह रही उसकी बहन के यहां इलाज के लिए छोड़ दिया था। 21 जून को 10 बजे आसपास उसके बहन के घर से बिना किसी को सूचना दिए भागवत मरकाम घर से निकल गया। परिवार वाले आस-पास खोजबीन व पतासाजी कर ही रहे थे कि उन्हें भागवत के मौत की खबर मिली।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »