February 27, 2021
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महलवार नियुक्त
रायपुर, 27 फरवरी (आरएनएस)। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आई.एस.बी.एम. विश्वविद्यालय ग्राम छुरा, गरियाबंद के कुलपति पद पर प्रोफेसर डॉ. आनंद महलार को नियुक्त किया है। डॉ. आनंद महलवार का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते विश्वविद्यालय अधिनियम एवं परिनियम में निहित प्रावधान अनुसार होंगी। उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय(स्थापना एवं संचालन) अधिनियम, 2005 (क्रमांक 13 सन् 2005) की धारा 17 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।