जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक घर में दिया जायेगा नल कनेक्शन : मंत्री गुरू रूद्रकुमार
रायपुर, 24 फरवरी (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देशन पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक राज्य के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान किया जायेगा। योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य के सभी जिलों में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम जल एवं स्वच्छता मिशन का गठन किया गया है। इसी कड़ी में कांकेर कलेक्टर श्री चन्दन कुमार की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की। बैठक में जानकारी दी गई, इस योजना के तहत् कांकेर जिले के 454 ग्राम पंचायतों के 1069 ग्रामों में 4355 बसाहटों में निवासरत 01 लाख 45 हजार 255 परिवार लाभान्वित होंगे। वर्तमान में 500 से कम जनसंख्या के बसाहटों में सोलर आधारित लघु नलजल योजना और 500 से अधिक जनसंख्या वाले बसाहटों में नवीन सोलर आधारित नलजल योजना के माध्यम से ग्रामों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक के दौरान बताया गया कि कांकेर जिले में 165 योजना के अंतर्गत 132 पूर्ण नलजल प्रदाय योजना एवं 33 प्रगतिरत योजना, इस प्रकार कुल 165 योजनाओं के तहत् ऐसे बसाहट जहां पाईप लाईन का विस्तार नहीं हुआ है, उन बसाहटों में भी पाईप लाईन विस्तार एवं आवश्यकता के आधार पर उच्च स्तरीय आर.सी.सी. जलागार का निर्माण वर्तमान जनसंख्या को आधार मानते हुए 30 वर्ष के लिए रूपांकित करते हुए योजना प्रस्तावित की गई है।