February 16, 2021
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में हुई मौत के बाद अनुग्रह-राशि की दी मंजूरी
नई दिल्ली ,16 फरवरी (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त कियाहै।
प्रधानमंत्री के हवाले से,प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है, मध्य प्रदेश के सीधी में भीषणबस दुर्घटना हुई है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। स्थानीय प्रशासन सक्रियता के साथ बचाव और राहत कार्य कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने अनुग्रह-राशि की भी मंजूरी दी है। पीएमओ ने ट्वीट किया,पीएम नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीधी में हुई बस दुर्घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह-राशि की मंजूरी दी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपयेदिए जाएंगे।
00