27 से दो दिवसीय सिरपुर महोत्सव
महासमुंद, 04 फरवरी (आरएनएस)। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सिरपुर महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को होगा। इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागों के स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री सह-प्रदर्शनी से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। सिरपुर महोत्सव आयोजन के सिलसिले में हुई बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समारोह में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम गरिमामय हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर जोगेंद्र सिंह, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
०००