चीन-पाकिस्तान के रडार के लिए काल बनेगा रुद्रम-1

0- 200 किमी के दायरे में दुश्मनों को बर्बाद करने में सक्षम
नई दिल्ली ,02 फरवरी (आरएनएस)। बेंगलुरु में हो रहे एयरो इंडिया शो में भारत की पहली नेक्स्ट जेनरेशन ऐटी रेडिएशन मिसाइल रूद्रम-1 की झलक देखने को मिली है। चीन-पाक से चल रहे तनाव के बीच भारत के लिए यह मिसाइल बेहद दमदार साहिब होने वाला है। इस मिसाइल की खासियत है कि यह 200 किमी के दायरे में अपने लक्ष्य को पलक झपकते ही बर्बाद कर सकता है। रुद्रम-1 की सबसे अहम बात यह है कि दुश्मनों के रडार भी इससे नहीं बच सकते। इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने तैयार किया है। बताया जा रहा है कि यह मिसाइल भारतीय वायुसेना के सबसे घातक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई से छोड़ी जा सकती है। इस मिसाइल का लॉन्च स्पीड आवाज की गति से भी दोगुनी (सुपरसोनिक) है। यह मिसाइल हवा में भारतीय लड़ाकू विमान की मारक क्षमता और टैक्टिकल कैपेबिलिटी को बढ़ाएगी। भारत में बनाई गई ये ऐसी पहली मिसाइल है, जो किसी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है। ये मिसाइल किसी भी तरह के सिग्नल और रेडिएशन को पकड़ सकती है। साथ ही अपनी रेडार में लाकर ये मिसाइल नष्ट कर सकती है।
वहीं, कर्नाटक के येलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है।
00

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »