अवैध शराब का जखीरा जप्त
बलरामपुर, 19 जनवरी (आरएनएस)। रामानुजगंज पुलिस के द्वारा बीती रात मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड से ट्रक में धान के बीच में अंग्रेजी शराब 691 पेटी रखा गया था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। जिसकी कीमत 13 लाख के रुपए के करीब आंकी जा रही है। मुकेश ड्राइवर फरार हो गया जिसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात 11 बजे के करीब मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे ए 8806 में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब भरकर ट्रक चालक वाड्रफनगर रोड से रामानुजगंज अपने ट्रक में ला रहा है जिसके बाद पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर घेराबंदी की एवं ट्रक को रिंग रोड में मुर्गी दुकान के समीप पकड़ा। जहां से मौका देख कर ड्राइवर कन्हर नदी होते झारखंड की ओर फरार हो गया।