छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की हुई शुरूआत
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। लंबे समय के इंतजार के बाद पूरे भारत में आज से कोरोना को मात देने टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो गया है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना टीकाकरण का कार्य आज से प्रारंभ हो गया। प्रथम चरण में आज प्रदेशभर में 02 लाख 67 हजार हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 97 वैक्सीनेशन साइट बनाए गए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में टीकाकरण की शुरूआत पर प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में ट्वीट कर कामना कि सब्बो मन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए।
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा पहली खेप में छत्तीसगढ़ को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड के 03 लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराये गये है। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित है। इन सबकी जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के लिए 7116 टीकाकरण कर्मियों को चिन्हांकित कर इसका प्रशिक्षण दिया गया है। सभी 28 जिलों में 83 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। प्रथम चरण में आज प्रदेशभर में 02 लाख 67 हजार हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जा रहा है। टीका लगाने के बाद उक्त व्यक्ति को आधे घंटे तक निरीक्षण कक्ष में रखा जा रहा है, ताकि तबीयत खराब लगने उसका तुरंत उपचार किया जा सके। एक वैक्सीनेटर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाएगा। वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा।
000