कोरोना मामलों में मामूली गिरावट, मृतकों की तादात में भी कमी

0- 24 घंटे में 15,869 नए मामले सामने आए, 188 लोगों की गई जान
नई दिल्ली ,14 जनवरी(आरएनएस)। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,946 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 193 मरीजों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मृत्यु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
केंद्री स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16,946 नए मामलों को दर्ज किया गया है। इसके बाद अब देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर ,05,13,014 हो गई है। इसके अलावा कोरोना से पिछले 24 घंटों में 193 मरीजों की जान गई है, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 1,51, 770 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,513 मरीज इलाज से मुक्त होकर अपने घर वापस गए हैं और देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,46,558 पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब कुल सक्रिय मामले 2,10,333 हो गए हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। कल यानि बुधवार को कोरोना के 17,232 मामले सामने आए थे और 213 मरीजों ने कोरोना वायरस के आगे दम तोड़ा था। बता दें कि दो दिन के बाद से देश में कोरोना के वैक्सीनेशन का काम शुरू होने वाला है, इसके लिए देश के विभिन्न शहरों में वैक्सीन को पहुंचाया जा रहा है। शुरुआती दौर में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी और इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »