January 13, 2021
पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायक बैठे क्रमिक भूख हड़ताल
सुकमा, 13 जनवरी (आरएनएस)। जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक में पंचायत सचिव संघ एवं रोजगार सहायकों की जारी हड़ताल में नगाड़ा, थाली, टीपा, और भैंस के आगे बीन बजाने के बाद अब क्रमिक भूख हड़ताल से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए लगातार प्रर्दशन जारी है। सरकार और इन कर्मियों के बीच चल रही खींचातानी अब लंबी होती जा रही है।
अब तक सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई सकारात्मक संकेत भी नहीं मिल रहे हैं। पूर्व के हड़तालों से अलग कर्मियों ने नए-नए तरकीब से सरकार तक अपनी बात पहुचाने का प्रयास किया। इस हड़ताल में सचिव संघ के जितेंद्र राव, गंगलूनाग, मोहन कर्मा, केशव कश्यप, और रोजगार सहायक में राजेश वेको, सत्यनारायण, सुरेंद्र पदामी, हुर्रा करतामि, भूख हड़ताल पर बैठे हैं।