January 7, 2021
400 नग बेशकीमती हीरा बहुमूल्य रत्न की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तार
महासमुंद, 07 जनवरी (आरएनएस)। 6 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका के पास एक व्यक्ति बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जेसे को रखा है एवं बिक्री करने हतु ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना को ंगभीरता से लेेते हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सायबर सेल महासमुंद तथा थाना पिथौरा पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर मौका शिवा आईटीआई नेशनल हाईवें 53 के पास ग्राम टेका पहुंचे जहां एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर वह अपना नाम भारत भोई पिता पतिराम भोई उम्र 40 वर्ष निवासी टेका थाना पिथौरा, महासमुंद का रहने वाला बताया।