स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीनेशन मॉक ड्रील की स्थिति का लिया जायजा
रायपुर 02 जनवरी (आरएनएस)। नये वर्ष की पहली अच्छी खबर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई है, कोरोना संक्रमण से जहाँ 2020 का पूरा समय लोगों को असुविधायों और परेशानियों से गुजरना पड़ा वहीं इस वर्ष के शुरू होते ही कोरोना वैक्सीन के आने की सूचना से जनता में खुशी की लहर है। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर किये जा रहे ड्राई रन की स्थिति जानने के लिए पुरानी बस्ती स्थित शासकीय सरस्वती कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पहुँचे, यहाँ उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद कर चरणबद्ध तरीके से मॉक ड्रिल की पूरी जानकारी प्राप्त की।
किस प्रकार से होगा कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से संवाद कर दी जानकारी*
मॉक ड्रिल की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के 7 जिलों में अभी ड्राई रन किया जा रहा है जिसमें रायपुर भी शामिल है, प्रथम चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के उपरांत कोविन एप से रजिस्टर करने के लिए यह प्लेटफार्म सभी के लिए खोले जाने की संभावना है।