March 16, 2018
व्यवस्थित इन्फ्ररास्ट्रक्चर के कारण कमल विहार में 50 सालों तक कोई समस्या नहीं होगी : डॉ. रमन सिंह
रायपुर,16 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कमल विहार योजना रायपुर का ही नहीं वरन छत्तीसगढ़ का सबसे व्यवस्थित इन्फ्ररास्ट्रक्चर है जहां आने वाले 50 साल तक के लिए नाली, बिजली, पानी, सीवरेज को कोई समस्या नहीं होगी. ऐसे मजबूत इन्फ्ररास्ट्रक्चर के साथ कमल विहार में रहने वालों ने एक अच्छी लोकेशन को चुना है. इसके लिए उनको सबको बधाई हो. वे आज रायपुर विकास प्राधिकरण की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कमल विहार योजना में बनने वाले 2048 ईडब्लूएस व एलआईजी फ्लैट्स के भूमिपूजन के अवसर पर बोल रहे थे.