कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने से मेकाहारा में व्यवस्था गड़बड़ाई
रायपुर, 15 अप्रैल (आरएनएस)। द्वितीय चरण के कोरोना वायरस कोविड 19 के नये स्वरूप के साथ मरीजों को संक्रमित करने से जहां मरीजों की संख्या में शहर में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में प्रदेश भर के मरीजों का आना अनवरत जारी है। मिली जानकारी के अनुसार अधिक संख्या में मरीजों के आगमन से मेकाहारा प्रशासन की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। ओपीडी में लगातार मरीजों की भीड़ बढऩे से मरीज एवं उनके परिजनों को पूरे अस्पताल परिसर में इधर उधर शरण लेनी पड़ रही है। मेकाहारा में जगह कम पडऩे के कारण स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से 360 बेड का इंडोर स्टेडियम में कोरोना कोविड सेंटर स्थापित किया गया है। वहां पर भी स्थिति गंभीर है। मरीजों की भर्ती के लिए जगह कम पडऩे के कारण प्रदेश शासन ने अब दस दस हजार बेड वाले कोविड सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है।