बस और टाटा एस में भिड़ंत, एक की मौत
रायपुर, 10 जून (आरएनएस)। ग्राम दोंदेकला के पास रविवार की सुबह राजधानी ट्रेवल्स की यात्री बस और टाटा एस वाहन में आमने-सामने जबरदस्त भिडं़त हो गई। इस दौरान टाटा एस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टाटा एस में सवार दो युवकों को घायल अवस्था मेें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से बस चालक फरार है। विधानसभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 एई 0203 के चालक सवारी लेकर रायपुर से बलौदाबाजार जा रही था तभी ग्राम दोंदेकला के पास ओव्हरटेक करने के दौरान सामने से आ रही टाटा एस मालवाहक क्रमांक सीजी 04 एचएम 8790 से भिड़ंत हो गई। इस दौरान टाटा एस के चालक नरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी हर्षित विहार उरकुरा की मौके पर ही मौत हो गई। नरेन्द्र के साथ टाटा एस वाहन में बैठे दो युवकों को गंभीर अवस्था में स्थानीय निवासियों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।