November 25, 2020
ओम बिरला ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक
नईदिल्ली,25 नवंबर (आरएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य सभा संसद अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिरला ने अपने शोक संदेश में कहा, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का निधन दुखद है। वह सभी से मधुर संबंध रखने वाले व्यक्तित्व थे और सभी दलों के नेताओं से उनकी सद्भावना रही।
उन्होंने कहा, उनके निधन से उत्पन्न शून्य की पूर्ति असम्भव है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
००