June 6, 2018
माँ ने दो बच्चो के साथ किया अग्निस्नान, 1 बच्चे की मौत
धमतरी, 06 जून (आरएनएस)। नगरी ब्लाक के ग्राम फरसिया में बुधवार की सुबह एक लोमहर्षक घटना हुई है। मां ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली, जिसमें 4 साल के बेटे की मौत हो गई है। जबकि मां और उसके दो साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम फरसिया निवासी राजेश साहू की पत्नी खेमलता साहू ने अपने दो मासूम बच्चे भावना साहू 4 माह और डेविड साहू 2 साल के बच्चे के साथ सुबह 4:30 बजे मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर अवस्था में उन्हें नगरी अस्पताल ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । आधे घंटे इलाज के बाद डेविड की मौत हो गई । मां-बेटी की मौत से संघर्ष कर रहे हैं ।