सिंधिया के स्टाइलिश अंदाज से गदगद भाजपा

भोपाल, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। चुनावी दौर में प्रतिष्ठा दांव पर लगने के बाद राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी संवाद शैली के जरिए मतदाताओं को हंसाने-गुदगुदाने और मनोरंजन के साथ नसीहत देकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे भाजपा गदगद है। चुनावी रण में सिंधिया की भाषण शैली तो हमेशा से ही चर्चा में रही है और जनता को काफी प्रभावित भी करती रही है। 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भाजपा को नुकसान पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ सिंधिया का ही था, लेकिन अब सिंधिया उसी भाजपा के पाले में हैं और किसी भी तरह उसे चुनाव जिताने में लगे हैं। 2018 में जो सिंधिया बीजेपी के खिलाफ दहाड़ते थे अब वो कमल नाथ, दिग्विजय सिंह को निशने पर लेते हुए कांग्रेस के 15 महीने की सरकार की नाकामी गिना रहे हैं। सिंधिया के किसी भी सभा में ऐसा कोई मौका नहीं आता जब वे दिग्विजय सिंह और कमल नाथ को बड़ा भाई और छोटा भाई बता करजनता को गुदगुदाया है। सिंधिया की कोशिश होती है कि जहां सभा चल रही होती है उसी स्थान और मौके के हिसाब से मतदाताओं का दिल जीता जाए। वे अपने भाषण में नैतिक और राजनैतिक मूल्यों के लिहाज से सिंधिया राजघराने के त्याग और सेवाभाव को दर्शाते हुए ख्ुाद को जनसेवक बता रहे हैं।
अनिल पुरोहित/अशफाक
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »