October 29, 2020
सपा प्रत्याशी से बोले दिग्विजय – भाजपा को जिताने के लिए लड़ रहे हो चुनाव
ग्वालियर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। उपचुनाव के लिए सियासी उठापटक चरम पर है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी रोशन मिर्जा व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह केफोन पर बातचीत का आडियो फेसबुक और वाट्सएप परवायरल हो रहा है। इसमें दिग्विजय सिंह कथित रूपसे रोशन मिर्जा से कह रहे हैं कि भाजपा को जिताने के लिए चुनाव क्यों लड़ रहे हो। इस बारे में रोशन मिर्जा ने बताया कि करीब चार दिन पहले उनके पास दिग्विजय सिंह का फोन आया था। इसमें उन्होंने पार्षद का टिकट देने का आश्वासन देते हुए चुनाव न लडऩे की बात कही।
अनिल पुरोहित/अशफाक
००