छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद भी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रुप से जारी

0- साग-सब्जी से लेकर राशन आसानी से हो रहा उपलब्ध
रायपुर ,28 मार्च (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बाद भी छत्तीसगढ़ के आम जनमानस को उनकी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कमी महसूस नहीं हो रही है। घरेलू सामानों जैसे सब्जी-भाजी, अनाज, चिकित्सकीय सुुविधाएं, दवाईयां, आवागमन की दृष्टि से जरुरतमंदों को अस्पताल पहुंचाने कोई न कोई मददगार मिल ही जाता है। शासकीय वाहनों की मुस्तैदी से भी मरीजों को संभव चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। इसके साथ ही बाजारों में लॉकडाउन के बाद अनुशासन के साथ-साथ आवश्यक वस्तुएंं खरीदी जा रही है। इन दिनों एकाएक मार्केट से गायब हो चुकी हैंड सेनेटाइजर्स भी अब साधारण रुप से उचित दाम पर उपलब्ध है। इससे आमजन में छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के प्रति भरोसा मजबूत होते जा रहा है। सरकारी सूत्रों का मानना है, कि 21 दिनों के लॉकडाउन का दुष्प्रभाव छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर, कस्बे और गांवों पर नहीं पडऩे वाला है। प्रदेश के सभी जिलों में सब्जी भाजी की की सप्लाई निरंतर रुप से उपलब्ध हो रही है। वहीं सब्जियों के दाम भी पूर्व की तरह ही रखे गए है। जिससे आम उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है। राशन आदि की व्यवस्था भी पूरे प्रदेश में निर्बाध रुप से जारी है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »